हरियाणा में बदला मौसम, रेवाड़ी में बूंदाबांदी शुरू, तीन दिन मौसम रहेगा खराब

मौसम हरियाणा में एक बार फिर से बदल गया है। रेवाड़ी में मंगलवार को सुबह से बूंदाबांदी शुरू हो गई है। बूंदाबांदी होने से फसलों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। गेहूं और सरसों दोनों के लिए अभी हल्की सर्दी और बूंदाबांदी की आवश्यकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार से 3 दिन तक बरसात होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बरसात होने से दिन के तापमान में गिरावट होने की उम्मीद व्यक्त की है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव
मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की हुई है। इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के चलते 3 फरवरी रात्रि से मौसम में बदलाव होना शुरू होगा और 5 फरवरी तक बरसात की उम्मीद बनी हुई है।