10 अगस्त 2025 का मौसम : आज मौसम रहेगा खराब, इन प्रदेशों में होगी झमाझम बरसात

 
Weather of 10 August 2025: Weather will be bad today, there will be heavy rain in these regions
 

mahendra india news, new delhi
मौसम में आज फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून सक्रिय होने से आज रविवार यानि दस अगस्त को भी कई प्रदेशों में बरसात होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, उतराखंड, दिल्ली-एनसीआर में 10 और कल 11 अगस्त को भी दिल्ली में गरज के साथ हल्की बरसात हो सकती है। लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के दौरान देश के मध्य और राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है, जिससे मौसम में और भी बदलाव देखा जा सकता है। 
उत्तराखंड में फिर से मुसीबत बढ़ने वाली है। भारी बरसात को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। 
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, उना, किन्नौर, सोलन, हमीरपुर, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर में आज मूसलाधार बरसात की उम्मीद है। लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है।