11 मई 2025 का मौसम: हरियाणा, राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर, उत्तराखंड में ओला गिरने का अलर्ट

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में शनिवार शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिला, कई जिलों में बरसात हुई। मौसम में रविवार यानि
कल का 11 मई 2025 को भी हरियाणा,  दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलाव होगा। हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। दिल्ली में अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत रहने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा।

इसी के साथ ही मौसम में पूर्वी भारत की बात की जाए तो यहां लू के थपेड़े शुरू हो सकते हैं, जबकि अगले चार-पांच दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में बरसात एवं गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 13 मई तक पूर्वोत्तर में भारी बरसात गरज के साथ छींटे पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है।


मानसून को लेकर आया बड़ा अलर्ट
मौसम को लेकर इस बीच मानसून को लेकर भी एक अपडेट आई है। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल पहुंचने की उम्मीद है, जो आमतौर पर एक जून को दस्तक देता है। आवना है।