मौसम में आज रहेगा बदलाव, कई प्रदेशों में होगी बरसात, उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी

 
mahendra india news, new delhi

मौसम में आज भी बदलाव रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार यानि 18 अगस्त 2025 को कई प्रदेशों में मानसून की बरसात होगी। पहाड़ी इलाकों में अब भी मॉनसून की बरसात जारी है। हालांकि, मैदानी इलाकों में अब बरसात का सिलसिला कम होने लगा है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में 18 अगस्त को बारिश की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने आज के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि, देर शाम तक मौसम का मिजाज बदल भी सकता है। 

उत्तर प्रदेश में मौसमी परिस्थितियों ने अचानक करवट ले ली है।  मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 72 घंटों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। 18 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बरसात और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। 

उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वही अन्य जिलों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकते और बरसात के तीव्र दौर होने की संभावना है।