28 मार्च 2025 का मौसम : मौसम में कल होगा बदलाव, मौसम को लेकर अलर्ट 

 
Weather of 28 March 2025: Weather will change tomorrow, alert regarding weather
 
 Weather of 28 March 2025: Weather will change tomorrow, alert regarding weather
mahendra inda news, new delhi

मौसम में कल शुक्रवार यानि 2025 को बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 3.1 किलोमीटर से 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ट्रफ के रूप में दिखाई दे रहा है, इसका अक्ष 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व देशांतर और 25 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में स्थित है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पाकिस्तान के मध्य भाग और इससे सटे क्षेत्रों में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर मन्नार की खाड़ी तक फैली हुई है, जो आंतरिक महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु से होकर गुजर रही है। मन्नार की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।


मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बरसात के साथ कुछ स्थानों पर भारी बरसात संभव है।

हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट बर्फबारी हो सकती है।

अगले 3 से 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी और उसके बाद गिरावट देखी जाएगी। केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

देश भर में हुई मौसमी हलचल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। उत्तर आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बरसात हुई। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बरसात और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई।।