31 जुलाई 2025 का मौसम : पंजाब, हरियाण, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत इन प्रदेशों में होगी झमाझम बरसात, चेतावनी

 
mahendra india news, new delhi

मौसम में मानसून सक्रिय होने से कई जगह पर बरसात हो रही है। मौसम में वीरवार यानि कल 31 जुलाई 2025 को भी बदलाव रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 1 अगस्त से 5 अगस्त तक झमाझम बरसात की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यानि वीरवार को यूपी, पंजाब, हरियाण, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बरसात के आसार हैं।


यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग ने कहा है कि, 'यूपी में भारी बरसात के साथ-साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है। इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।


राजस्थान में भी भारी बरसात
राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार भारी बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी अनेक जिलों में अति भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है। वीरवार को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बरसात होगी।