राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में किस फसल के क्या है रेट, जानिए किस फसल में आई तेजी

किस फसल के दाम हुए कम 
 

mahendra india news, new delhi
हरियाणा व राजस्थान की मंडियों के अंदर हुई फसलों की बोली के हिसाब से भाव प्रति क्विंटल के अनुसार दिए जा रहे हैं। राजस्थान के अंदर गेहूं के अंदर तेजी है। 


नोहर मंडी में ग्वार 5580 से 5634 रुपये, मूंग 8000 से 8325 रुपये, अरंडी 5800 से 6300 रुपये, मोठ 6311 से 7220 रुपये, चना 5881 से 6100 रुपये, कनक 2369 से 2401 रुपये, जौ 1737 रुपये, बाजरी 2085 रुपये, मेथी 5975 रुपये, सरसों 4800 से 5400 रुपये और मूंगफली 5000 से 6690 रुपये जबकि नरमा 6600 से 7196 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

रावतसर अनाज मंडी में गेंहू 2360 से 2373 रुपये, बाजरी 2074 रुपए, ग्वार 5590 रुपये, नरमा 7052-7300 रुपए, मोठ 6800 रुपए, सरसों 37.30 लैब 4872 रुपये, सरसों 37.55 लैब 4920 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

टोंक मंडी भाव में गेहूं 2340-2400, जौ 1620-1730, चना 4800-5600, मक्का 1300-2000, बाजरा 1600-2100, ज्वार 1900-3000, उडद 3500-8600 रुपये, सरसों 4600-5460 42त्न सरसो 5425-5450 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।


सादुलपुर यानि चूरू मंडी  में ग्वार 5740 , चना नया 6200 रुपये, मंूग 8350 रुपये, मोंठ 7250 रुपये, गेहूं 2425 रुपये, बाजर 2080 रुपये, सरसम 38 लैब 5100 रुपये, सरसम नोन 36 लेव 4900 रुपये, चवला डिलक्स 8000 रुपये, चवला मील क्वालिटी 6800/7200 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।


हरियाणा की मंडियों के भाव 
ऐलनाबाद मंडी में नरमा 6400/7325 रुपए, कपास 8185 रुपए, सरसों 5000/5234 रुपए, ग्वार 4500/5539 रुपए, मुगफली 4000/6755 रुपए, कनक 2330 रुपए, जो 1675 रुपए, बाजरी 2020 रुपए, मूंग 8200 रुपए, धान 1509=3371/3426 रुपए, पी.आर 14 धान भाव 2100 रुपए प्रति क्विंटल का रहा।


सिरसा अनाज मंडी में नरमा 6700-7226 रुपए, कपास देशी 7600-7750 रुपए, ग्वार 5000-5564 रुपए, गेहूं 2250-2340 रुपये, 1509 धान 3200-3679 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।

आदमपुर अनाज में चना 6032 रुपये, नरमा नया 7401 रुपये, नरमा पुराना 7600 रुपये, ग्वार 5585 रुपये, सरसों 39.75 लैब 5201 रुपये/क्विंटल का रहा।

बरवाला मंडी में नरमा 7451 रुपये, कपास देशी 7900 रुपये, 1509 जीरी का भाव 3350-3500 रुपये क्विंटल का रहा। जबकि फतेहाबाद मंडी में नरमा 7325 रुपये और कपास का रेट 7650 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।