World' Richest village: ये है भारत का सबसे अमीर गांव, 17 बैंकों के साथ साथ सभी हाईटेक सुविधाएं
World' Richest village: भारत में वैसे तो दो तरह के ही लोग रहते है एक अमीर और दूसरा गरीब। लेकिन भारत में ऐसे बड़े बड़े महानगर भी है जिन्हे माया नगरी भी कहा जाता है। लेकिन क्या आपने कभी इस गाँव के बारे में सुना है जो काफी हाईटेक है अहर नहीं तो आइए जाने दुनिया का सबसे अमीर गांव कोनसा है।
Gujrat का एक छोटा सा गांव माधापर दुनिया का सबसे अमीर गांव बन चुका है। यह कच्छ जिले में है। इस गांव में 7,600 घर और 17 Bank हैं। गांव ने तरक्की की नई मिसाल कायम की है। माधापार के ज्यादातर लोग NRI हैं जो विदेश में रहकर भी अपने गांव से जुड़े हुए हैं। ये उसकी तरक्की में योगदान देते हैं।
कभी मिट्टी के घरों और कम सुविधाओं वाले गांवों की तस्वीर जहन में आती थी। लेकिन, माधापार ने इस सोच को बदल दिया है। यहां के लोग आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ रहते हैं। उनका जीवन स्तर ऊंचा है। माधापार में कई स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, कॉलेज, झीलें, हरियाली, बांध और मंदिर हैं। 1990 के दशक में जब तकनीकी क्रांति आई तो माधापार ने भी इसे अपनाया और भारत का पहला High-tek गांव बन गया।
माधापार की अमीरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां के 17 Banks में औसतन 5,000 करोड़ रुपये जमा हैं। यह रकम हर घर के हिसाब से लगभग 15 लाख रुपये होती है। इस अमीरी का मुख्य कारण विदेश में रहने वाले भारतीय (NRI) हैं।
माधापार की 92,000 की आबादी में से 65% लोग NRI हैं जो अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में रहते हैं। ये NRI अपने परिवारों को पैसे भेजते हैं जिससे गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।