SIRSA के योग खिलाड़ियों ने मनाया अपने खेल कौशल का लोहा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान

 
Yoga players of SIRSA proved their sports skills, secured second place in the state level competition
 

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। योगा फेडरेशन आॅफ इंडिया से एफिलिएटेड हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन के तत्वावधान में 25-26 अक्टूबर को कम्युनिटी सेंटर, फरीदाबाद में आयोजित सब-जूनियर व जूनियर ग्रुप स्टेट योग प्रतियोगिता में सिरसा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने कुल 12 पोजीशन हासिल कर प्रदेश में ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिरसा जिले का नाम रोशन किया।

एसोसिएशन के चेयरमैन भीम झुंथरा, प्रधान देशकमल बिश्नोई और सचिव प्रो. आर.सी. लिंबा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। सचिव प्रो. लिंबा ने बताया कि रीना (8-10 आयु वर्ग) में द्वितीय स्थान, रशमीत ने चतुर्थ, वशुंधरा ने (12-14 आयु वर्ग) चतुर्थ, कर्मदीप (14-16 आयु वर्ग) में द्वितीय, गुरलीन ने पांचवां, वाशुदेव ने तीसरा, विष्णु (14-16 आयु वर्ग) में छठा, सिमरनदीप (16-18 आयु वर्ग) में प्रथम, कान्या नारंग ने द्वितीय, सरीना तृतीय, आरजू चतुर्थ व मनीष (16-18 आयु वर्ग) द्वितीय स्थान पर रहे।

उन्होंने बताया कि कुल 21 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से 12 खिलाड़ियों ने पोजीशन प्राप्त की। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि यह उपलब्धि सिरसा जिले के लिए गौरव की बात है और आने वाले समय में खिलाड़ी और भी ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे।