पुरुष नसबंदी ज्यादा सुरक्षित, सरल ऑपरेशन होता है इतने मिनट में 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र भादू ने बताया कि दंपत्तियों में प्रजनन सेहत में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। पुरुष नसबंदी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक मामूली शल्य प्रक्रिया है और महिला नसबंदी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित है। पुरुष नसबंदी के लिए न्यूनतम संसाधनों एवं बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होती है। इस चरण में सेवा प्रदायगी फेज 4 दिसंबर तक पुरुषों की भागीदारी से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

सिरसा सामान्य अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. भारत भूषण मित्तल ने बताया कि एनएसवी विधि के द्वारा किए जाने वाली पुरुष नसबंदी में न तो चीरा लगता है, न टांका लगता है और न ही पुरुष की पौरुष क्षमता में कमी या कमजोरी होती है। यह सरल ऑपरेशन, दक्ष सर्जन के द्वारा मात्र 10 मिनट में कर दिया जाता है। ऑपरेशन के दो दिनों के बाद से लाभार्थी सामान्य कार्य एवं सात दिनों के बाद भारी काम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी रखी गई है। नसबंदी करवाने पर पुरुष लाभार्थी को दो हजार रुपये मिलते हैं।