Ghaggar River: घग्गर नदी का हरियाणा, राजस्थान के बाद पाकिस्तान में जाता है पानी, जानिए घग्गर के बारे 

पाकिस्तान में जाने वाली घग्घर नदी हिमाचल से होती है शुरू 
 
mahendra india news

mahendra india news, sirsa

घग्गर नदी ने हरियाणा में तांडव मचाया हुआ है। पंचकूला व अंबाला के बाद अब सिरसा व फतेहाबाद में घग्घर से खतरा बना हुआ है। इस घग्गर नदी को लेकर हर किसी के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा है कि आखिर यह घग्घर कहां से कहां तक जाती है। इसके बारे में आज आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। घग्घर की महत्वपूर्ण जानकारी आपके बता रहे हैं। 

हिमालय की कुछ बड़ी हिमानियों (ग्लेशियर) पिघलने से घग्गर नदी बनी है। हिमाचल प्रदेश की शिवालिक पहाडय़िों में डगशाई गांव से घग्गर शुरू होती है। घग्गर नदी हिमाचल में 14 किलोमीटर, पंजाब में 208 किमी और हरियाणा में 209 किमी लंबी है। घग्घर नदी हिमाचल के यहां से निकलती है। 

पाकिस्तान में यहां पर खत्म होती है 
घग्गर नदी हिमाचल के बाद पंचकूला, पटियाला, संगरूर, सिरसा, हनुमानगढ व श्रीगंगानगर जिलों से होती हुई, राजस्थान की अनूपगढ तहसील से यह पाकिस्तान में प्रवेश कर जाती है। यह पाकिस्तान के बहावलपुर तथा फोर्ट अब्बास तक पहुंच जाती है। यही पर यह नदी विलुप्त हो जाती है।

आपको यह भी बता दें कि घग्गर नदी भारत और पाकिस्तान में वर्षा ऋ तु में चलने वाली मौसमी नदी है। इसे हरियाणा के ओटू वीयर (बांध) से पहले घग्गर नदी के नाम से और उसके आगे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है। ये भी है कि राजस्थान में घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र को नाली कहते है।