Manisha Koirala: मनीषा कोइराला की सादगी पर फिदा हुए लोग, 53 की उम्र में बिखेरा जलवा
Apr 21, 2024, 18:07 IST

Manisha Koirala: बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला की दीवानगी अकसर लोगों में दिखने को मिलती है। मनीषा कोइराला की सादगी दर्शकों को कायल कर देती है। यहीं वजह है कि वह 53 साल की उम्र में भी आज की यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही है। मनीषा कोइराला इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'हीरामंडी' के प्रमोशन बिजी है।
इसी बीच रविवार को एक्ट्रेस को शो के प्रमोशन कार्यक्रम में देखा गया। इस मौके पर मनीषा ऑफ-व्हाइट एथनिक सूट में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मनीषा का ये रूप देख हर कोई हैरान था। इसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अपनी अपकमिंग सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर पूरी तैयार है। संजय लीला भंसाली की निर्देशित यह सीरीज 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित वेश्याओं और उनके संरक्षकों की कहानियों को सामने लाती है। सीरीज में मनीषा कोइराला, मल्लिकाजान का किरदार निभाती नजर आएंगी।