Manu Bhaker Dance: 'काला चश्मा' गाने पर पर Manu ने किया डांस, क्या आपने देखा Video

 

Manu Bhaker Dance Video: Paris Olympic में दो मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की Manu Bhaker इन दिनों सुर्खियों में है। Olympic से लौटने के बाद Manu का जोरदार स्वागत हुआ। वहीं Social Media पर भी वह काफी छाई हुई है। 

इसी बीच Manu का एक Video Internet पर तेजी से Viral हो रहा है, जिसमें वह Dance करती हुई नजर आ रही है। 

बच्चे Manu से बार- बार आग्रह कर रहे थे ऐसे में Manu ने उनको निराश नहीं किया और Stage पर बच्चों के बीच वह Dance करते हुए नजर आई। Manu का ये Video Social Media पर काफी Viral हो रहा है और लोग उनके इस अंदाज को देखकर काफी खुश है।