hair style: घर पर भी बालों को दें पार्लर जैसा हेयर ट्रीटमेंट, केमिकल लगाने से भी बच सकते हैं
mahendra india news, new delhi
हर लडक़ी चाहती है कि उसके बालों का स्टाइल सबसे हटकर हो। इसके लिए कई युवती पार्लर भी जाकर बालों का लुक बनवाती है। अब युवतियों को अपने बालों की देखभाल के लिए महंगे से महंगे पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि अपने बाल स्टाइलिश और सुंदर लगें, इसके लिए आपको नया तौर तरीका बताने जा रहे हैं। इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि उनके हेयर का टेक्सचर कैसा है।
आपको बता दें कि बालों के स्टाइल सबकुछ इसी पर डिपेंड करती है, इसलिए आज आपको यह समझना बहुत ही जरूरी है, इसके लिए कुछ खास घरेलू टिप्स को अपनाकर देखें। घर में मौजूद इन चीजें के इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबा और घने बना सकती है। इसके लिए आपके बाल कई तरह के केमिकल से भी बचे सकते हैं। जानकारी दे रहे है कि आपको आखिर करना क्या है।
ये चाहिए आपके बालों के लिए
आपको बता दें कि घर पर बालों को पार्लर जैसा ट्रीटमेंट देने के लिए आपको सबसे पहले यह करना होगा। इसके बाद तहत आप दो केले को मैश कर लें, इसके बाद इसमें 2 अंडे और 1 नींबू का रस मिला दें, इसके बाद इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें, इसके बाद आप इस हेयर मास्क को अपने बालों की स्कैल्प पर धीरे-धीरे लगा ले। आप बालों की लेंथ में भी लगाएं, इस मास्क को करीब एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें।
अब आपको बता दें कि पानी से सिर को एकदम साफ धुल लें, आप ऐसे बालों को धुलें कि उसमें से इन तीनों चीजों की स्मेल न रहे। बालों के लिए इस घर पर किए गये नुस्खे को आप सप्ताह में करीब 2 बार अपनाएं, बस कुछ ही दिनों में आपके बालों में बदलाव देखने को मिलेगा।
ये हैं फायदे
आपको बता दें कि बालों में केला, अंडा और नींबू से बने मास्क को लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी हा जाएंगे। इसी के साथ ही बालों की फ्रिजीनेस भी कम होगी, इससे आपके दो मुंहे बाल कम हो जाएंगे। इस घरेलू मास्क को सप्ताह में 2 बार लगाने से नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों की सुरक्षा करता है। इससेे किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं होगा। इसी के साथ साथ ही अंडे से बालों को भरपूर प्रोटीन मिलेगी है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है।