खेल महाकुंभ में दमखम दिखाएंगे हरियाणा के छोरे, चार जुलाई से शुरू होगा खेल महाकुंभ
हरियाणा प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए सुनहरी मौका शुरू होने जा रहा है। हरियाणा में खेल महाकुंभ की शुरूआत 4 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसमें 8 जिलों में 11 जुलाई तक चलने वाले राज्य स्तरीय महाकुंभ में खिलाड़ी 24 खेलों में पदक के लिए टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।
खेल महाकुंभ होगा शुरू
खेल विभाग की खेल निदेशक ने महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित होनी वाली प्रतिस्पर्धाओं को लेकर रोहतक, अंबाला, हिसार और गुरुग्राम के खेल उपनिदेशकों, सभी जिला खेल अधिकारियों और मोतीलाल नेहरू स्कूल राई के प्रिंसिपल एवं निदेशक को निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने बताया कि जींद, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में 4 से 6 जुलाई तक मुकाबले होंगे, जबकि पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और अंबाला में 9 जुलाई से 11 जुलाई तक मुकाबले होंगे।
24 खेलों में भिडेंगे खिलाड़ी
आपको बता दें कि जींद में कुश्ती फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन तथा रोइंग, अंबाला में तैराकी और जिम्नास्टिक, कुरुक्षेत्र में साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जूडो और पुरुष हाकी तथा करनाल में कयाकिंग और कैनोइंग, फेंसिंग, हैंडबाल, फुटबाल और क्रिकेट मुकाबले होंगे।
इसी तरह पंचकूला में वालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, महिला हॉकी, मुक्केबाजी और कबड्डी, फरीदाबाद में शूटिंग और ताइक्वांडो, गुरूग्राम में तीरंदाजी और एथलेटिक तथा अंबाला में टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और टेनिस के मुकाबले होंगे।