भारत को मिली 144 रन की बढ़त
mahendra india news, sirsa
नागपुर के जामथा स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर ३21 रन बना लिए हैं। भारत के रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
जेडजा ने टेस्ट का 18वां अर्धशतक पूरा किया
भारत के खिलाड़ी अब खुलकर खेलने लगे हैं। जडेजा ने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। जबकि अक्षर हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9वां टेस्ट शतक जमाया है। रोहित कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
दूसरा दिन मेजबान के नाम रहा
भारत 177 रनों के जवाब में बढ़त बना ली है। दूसरा दिन भी मेजबान भारत के नाम रहा। जिन्होंने प्रथम दिन ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 63.5 ओवर में 177 रन पर आल आउट कर दिया। वहीं दूसरे दिन 144 से अधिक लीड हासिल कर ली है।
अर्धशतक भी नहीं बना सके ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में उतरी। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका।
मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली।