आईपीएल 2025 : पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी लगेगा सितारों का मेला, ईडन गार्डन में होगा धमाल

 
mahendra india news, new delhi

क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2025 का इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि आईपीएम 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं। आपको बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक ओपनिंग मैच से ही शुरुआत होगी। 


आपको ये भी बता दें कि इस क्रिकेट पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। इस सेरेमनी में सितारों का मेला लगेगा। कई स्‍टार ईडन गार्डन में परफॉर्म करते हुए देखे जाएंगे। बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ओपनिंग सेरेमनी में दमदार परफॉर्मेंस करेंगे, वह अपनी फिल्म स्त्री 2 की कामयाबी के बाद श्रद्धा एबीसीडी 2 के े सह कलाकार वरुण के साथ मिलकर आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत करेंगी। 


इसी के साथ ही अरिजीत सिंह भी ओपनिंग सेरेमनी में 4 चांद लगाने का कार्य करेंगे। लीग के प्रथम मैच से पहले ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा। बता दें कि 22 मार्च को आईपीएल मैच से 18वें सीजन की शुरुआत होगी। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई खेला जाएगा। 


जानकारी के अनुसार बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं। ऐसे में आईपीएल के साथ ही ओपनिंग सेरेमनी की स्ट्रीमिंग भी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।


इस बार आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान 10 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। सभी टीमों के 74 बार आमने सामने होगी। 18वें सीजन के दौरान 12 डबल हेड मैच खेले जाएंगे। इसी के साथ ये भी बता दें कि दिन के मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे और टॉस 3 बजे होगा। जबकि आईपीएल में शाम के मुकाबले 7:30 बजे शुरू होंगे साथ ही टॉस आधा घंटे पहले 7 बजे होगा। लीग के सभी मुकाबले 13 वेन्‍यू पर होंगे। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।