IPL 2025: गुजरात के वह तीन ओवर जिससे हार गई मैच, गिल ने किया खुलासा, इनको माना दोषी 

 
mahendra india news, new delhi

आईपीएल का जादू क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल के हर मुकाबले अब रोचक देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार रात्रि को पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात हरा दिया। पंजाब किंग्स ने गुजरात को 11 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही काफी कोशिशों के बाद भी गुजरात टाइटंस आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी। 

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने हार के बाद गेंदबाजों की आलोचना की है। इसी के साथ ही वह तीन ओवर भी बताएं हैं जहां टीम मुकाबला हार गई। आपको बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना आउट हुए 97, शशांक सिंह के बिना आउट हुए 44 और प्रियांश आर्य के 47 रनों की बदौलत पर 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। 


आपको बता दें कि टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए हालांकि सुदर्शन ने 74 रनों की पारी खेली। बटलर ने 54 रन बनाए, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला यके। 

शुभमन गिल ने बताया हार का कारण
इस मुकाबले के बाद शुभमन गिल ने टीम की हार का कारण बताया और कहा कि गेंदबाजों ने अधिक रन दिए। शुभमन गिल ने कहा, "हमें बेल्लबाजी और गेंदबाजी दोनों में अवसर मिले थे जिन्हें हम भुना नहीं पाए। उन्होंने कहा कि पारी के अंतिम में गेंदबाजों ने काफी सारे रन दे दिए। इसी के साथ ही मिडिल में 3 ओवरों में हमने सिर्फ 18 रन बनाए,वो और शुरु के 3 ओवरों में भी हमने अधिक रन नहीं बनाए। इसी के कारण हम मुकाबला हार गए। आज के मैच से इसके अलावा काफी पॉजिटिव भी रहे।"