IPL 2025, मौसम डाल खकता है खलल, KKR बनाम RCB मैच में बारिश के आसार

 

mahendra india news, new delhi

IPL इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज  हो चुका है। आईपीएल टूर्नामेंट 25 मई तक चलेगा। यह टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें कुल 74 मैचों खेलेंगी। आईपीएल टूर्नामेंट का फॉर्मेट ग्रुप स्टेज और प्लेऑफ  दो स्टेज में बंटा होता है।

आपको बता दें कि IPL 2025 का पहला मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा। आईपीएल 2025 का प्रथम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने जा रहा है। जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे शुरू होगी। क्रिकेट प्रशंसक इस रोमांचक भिड़ंत का बेसब्री से वेट कर रहे हैं, लेकिन मौसम इस उत्साह में खलल डाल सकता है।

ैमौसम को लेकर चेतावनी 
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को कोलकाता में भारी बरसात और गरज के साथ हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा और तापमान बढ़ेगा, गरज के साथ बादल फिर से छाने लगेंगे। शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच फिर से बरसात और गरज-चमक के साथ होने के आसार हैं। जो कि मुकाबले को प्रभावित कर सकती हैं। हालांकि, लगातार बरसात होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन रुक-रुक कर होने वाली बरसात खेल में रुकावट ला सकती है।