लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स से आज, इकाना में बल्‍लेबाज या गेंदबाज करेंगे धमाल, जानिए पिच का मिजाज

 
mahendra india news, new delhi 

आईपीएल में एक से बढ़कर मुकाबले हो रहे हैं। आईपीएल 2025 के 40वें मुकबले में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का  दिल्‍ली कैपिटल्‍स से मुकाबला होगा। मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगाा। आईपीएल 2025 के चौथे मैच में भी यह टीमें टकराई थीं तब दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने बाजी मारी थी।

 इकाना स्‍टेडियम की पिच का मिजाज कैसा 
आपको बता दें कि इकाना स्‍टेडियम भारत के बड़े मैदानों में से एक है। यह गेंदबाजों के लिए कुछ राहत की बात है। धीमी सतह स्पिनरों के लिए सहायता मिलेगी। इससे ग्रिप और टर्न मिल सकता है और गेंद को बल्ले पर आना कठिन हो जाएगा। बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट करने और पावरप्ले का फायदा उठाने की जरूरत होगी। आईपीएल में इस पिच पर औसत स्‍कोर 170 के आसपास है। यहां की लाल मिट्टी की पिच फास्‍ट बॉलर्स को अच्छी उछाल और गति देती है। 


अब तक 18 मुकाबले
आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन लखनऊ में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मुकाबले जीते हैं और 2 में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा है। इकाना स्‍टेडियम में अब तक आईपीएल के 18 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं। साथ ही 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।