marathon running: सबके मन में एक ही सवाल कौन है कप्तान मीनू बैनीवाल
mahendra india news, sirsa
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिन पर 2 मार्च को विशाल राष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आयोजित की गई। इस मैराथन का हिस्सा बनने के लिए हरियाणा ही नहीं राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व चंडीगढ़ सहित अनेक जगह से युवा पहुंचे। मैराथन में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के मन में एक सवाल जरूर था कि आखिर कप्तान मीनू बैनीवाल कौन है। इसका कारण यह भी था कि मैराथन के दौरान व्यवस्था बहुत अच्छे तरीके से की गई थी। ऐसी व्यवस्था को देखकर खिलाड़ी गदगद नजर आए। गांव तरकांवाली निवासी कप्तान मीनू बैनीवाल ऑस्ट्रेलिया में गये हुए हैं। वहीं से मैराथन दौड़ से जुड़े हुए थे। हर प्रकार की व्यवस्था उन्ही की बदौलत कप्तान मीनू टीम द्वारा की गई।
जूस से लेकर हलवा पूरी खाकर खुश नजर आए खिलाड़ी
मैराथन दौड़ गांव नाथूसरी कलां के श्रीराम मंदिर से शुरू होकर गांव शक्करमंदोरी में समाप्त हुई। इस 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ के दौरान जगह जगह पानी व जूस की स्वयंसेवकों ने स्टालें लगाई हुई थी। वहीं प्राथमिक उपचार के प्रबंध होने के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की हुई थी। वहीं गांव शक्करमंदोरी में खिलाडिय़ों की डाइट के हिसाब से हलवा, पूरी सब्जी सहित अनेक व्यंजन बनाए हुए थे। जिसे खाकर खिलाड़ी यही कह रहे थे वहां कप्तान जी कमाल कर दिया आपने।
व्यवस्था संभाली कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने
कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने सभी तरह की व्यवस्था की हुई थी। टीम के सदस्य जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, बलराम कासनियां, सुभाष तरकांवाली, राममुर्ति सहारण, रणवीर बैनीवाल, विक्रम यादव, राय सिंह तरकांवाली, प्रीतम, कुलदीप जांदू, महेंद्र सिंह, मास्टर पाला राम व अन्य सदस्यों ने मैराथन में अनेक प्रदेशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए पहले से ही सभी तरह की व्यवस्था की गई। टीम के सभी सदस्यों का बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा। भविष्य में भी इस प्रकार के सफल आयोजन होते रहेंगे।
हम नहीं जानते कौन है कप्तान
यूपी के मेरठ से ऋषिपाल, जयपुर से संतोष कुमार, करनाल से रवि कुमार ने कहा कि हमने पहले सोचा भी नहीं था कि गांव में इस तरह की व्यवस्था होगी। हमने इंटरनेट मीडिया पर मैराथन के बारे में पता चला कि समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिन पर आयोजित हो रही है। हम नहीं जानते कप्तान मीनू बैनीवाल कौन है, यहां व्यवस्था देखकर लगा वास्तव में कप्तान तो कप्तान है। यहां पर कमाल की व्यवस्था देखने को मिली।
केक काट कर मनाया जश्र
गांव तरकांवाली में बंसी सेठ के आवास पर कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कप्तान के जन्मदिन पर केक काटा गया। वहीं अतिशबाजी की गई। डीजे पर समर्थक झूमते हुए नजर आए। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मैराथन में ये बने विजेता
संख्या खिलाड़ी स्थान
1. रवि बिजना, करनाल प्रथम
2. रोहित दहिया, सोनीपत द्वितीय
3. ऋषिपाल, उत्तर प्रदेश तृतीय
4. रीनू कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश चौथे
5. दीपा सीशवाल पांचवें
6. संदीप सिंह, जींद छठे
7. संदीप कुमार, चरखी दादरी सातवें
8. राम कुमार पानीपत आठवें
9. अश्वनी कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश नौवें
10. अजय कुमार हिसार दसवें
11. मुकेश कुमार पंचकुला 11 वें स्थान पर
विशेष सम्मान
सियाज पूनिया 21000 रूपये
विजेताओं को मिली राशि
प्रथम ईनाम 21000
द्वितीय ईनाम 15000
तृतीय पुरस्कार 11000
चौथा ईनाम 9100
पांचवां ईनाम 8100
छठा ईनाम 7100
सातवां ईनाम 6100
आठवां ईनाम 5100
नौवां ईनाम 4100
दसवां ईनाम 3100
ग्यारहवां ईनाम 2100
50 अन्य अव्वल प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए पुरुषकार देकर सम्मानित किया गया
खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं मीनू बैनीवाल
मैराथन दौड़ का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। इस को लेकर कप्तान मीनू टीम द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांव गांव में युवाओं के लिए जिम शुरू की गई है। इसी के साथ समय समय पर खेलों का सामान खिलाडियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं समय समय पर गांवों में खेलों का आयोजन करवाने में युवाओं की मदद की जा रही है।