marathon running :युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए होगी दस किलोमीटर मैराथन दौड़ 

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर दो मार्च को आयोजित होगी मैराथन दौड़ 
 

mahendra india news, sirsa

सिरसा जिला के गांव नाथूसरी कलां स्थित श्रीराम मंदिर से विशाल दस किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर दो मार्च को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ को लेकर तैयारियां की जा रही है। मैराथन दौड़ का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। इस को लेकर कप्तान मीनू टीम द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांव गांव में युवाओं के लिए जिम शुरू की गई है। इसी के साथ समय समय पर खेलों का सामान खिलाडिय़ों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं समय समय पर गांवों में खेलों का आयोजन करवाने में युवाओं की मदद की जा रही है। 

मैराथन में भाग लेने वालों को करवाना होगा पंजीकरण 
मैराथन में दौड़ में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए फोन से भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि एक मार्च रखी गई है। इसके बाद कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर दो मार्च को सुबह 9 बजे मैराथन दौड़ का आायोजन होगा। 


मैराथन में विजेता खिलाडिय़ों को मिलेगा नगद पुरस्कार 
कप्तान मीनू टीम के सदस्य बलराम कासनियां ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन में प्रथम विजेता को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ द्वितीय विजेता खिलाड़ी को 15 हजार रुपये, तृतीय विजेता को 11 हजार रुपये, चौथे नंबर पर विजेता को 9100 रूपये, पांचवे नंबर पर 8100 रुपये,  छठे नंबर पर विजेतां को 7100 रुपये, सातवें नंबर पर 6100 रुपये, आठवें नंबर पर  5100 रुपये, नौवें नंबर पर 4100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसी के साथ दसवें नंबर पर 3100 व  11 नंबर पर विजेता खिलाड़ी को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ 50 अव्वल प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।