नीरज चोपड़ा ने नहीं तोड़ा विश्ववास, ओलंपिक में इतिहास रच जीता सिल्वर मेडल
ओलंपिक में पदक जीतने का एथलीट नीरज चोपड़ा पर पूरा विश्ववास था। नीरज चोपड़ा ने विश्ववास नहीं टूटने दिया है बल्कि पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंककर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
चोपड़ा हालांकि, इस बार वह अपने खिताब को बरकरार नहीं रख पाए, चोपड़ा ने खुद का स्टैंडर्ड इतना ऊंचा कर लिया है कि उनके सामने ये सिल्वर मेडल भी छोटा दिखता है, अब उनसे सभी सिर्फ गोल्ड मेडल की आस रखते हैं। इसके बावजूद नीरज का यह सिल्वर किसी सोने से कम नहीं है। चोपड़ा अब व्यक्तिगत स्पर्धा में 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
आपको बता दें कि इससेपहले सुशील कुमार (रेसलिंग), पीवी सिंधु (बैडमिंटन)और मनु भाकर (शूटिंग) ऐसा कर चुकी हैं। नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल के साथ भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक में कुल पांच मेडल हो गए हैं।
आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा की यह उपलब्धि भारतीय खेल इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ती है. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया है.