शाह सतनाम जी गर्ल्स सिरसा बना सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप 2024 में चैंपियन

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम सिंह जी गर्ल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने झारखंड में खेली गई सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप 2024 में 2 स्वर्ण सहित कुल 4 पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है। संस्थान की अंडर-17 आयु वर्ग में टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है और स्कूल की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 4 अंतरराष्ट्रीय टीमों ने भी भाग लिया, जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 


विजेता खिलाडिय़ों व उनकी प्रशिक्षक निर्मल नैन को संस्थान की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बधाई दी और उनके सुनहरी भविष्य की कामना की। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि अंडर-17 आयु वर्ग में मुस्कान व अंडर-19 आयु वर्ग में अंशु ने स्वर्ण पदक जीता है। 


अंडर-14 आयु वर्ग में स्नेहा ने रजत व अंडर-17 में अवनी ने कांस्य पदक जीतकर अपने संस्थान व प्रदेश का नाम चमकाया है। स्कूल प्रधानाचार्या ने कहा कि सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में उनके खिलाडिय़ों की ओर से 4 पदक जीतना संस्थान के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि खिलाडिय़ों की मेहनत, समर्पण और टीम भावना का परिणाम है। वहीं खिलाडिय़ों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं को दिया।