सिरसा सीडीएलयू में पेटीएम कंपनी सेल्स अधिकारी की जॉब प्लेसमेंट के आएगी इस दिन
सिरसा सीडीएलयू में पेटीएम कंपनी सेल्स अधिकारी की जॉब प्लेसमेंट के आएगी इस दिन
हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के करियर काउंसलिंग और इंडस्ट्री सेल द्वारा आगामी दिनों में होने वाली प्लेसमेंट ड्राइव को लेकर निदेशक, करियर काउंसलिंग और इंडस्ट्री सेल प्रोफेसर आरती गौड़ ने सभी विभागों के समन्वयकों के साथ बैठक की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रोफेसर आरती गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28 जून 2024 को पेटीएम कंपनी सेल्स अधिकारी की जॉब प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय में आ रही है।
जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभाग तथा संबंधित महाविद्यालयो के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके उपरांत दिनांक एक जुलाई 2024 को क्रैक-ईडी के माध्यम से विप्रो ऑनलाइन वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कस्टमर केयर स्पेशलिस्ट की जॉब के लिए आयोजित कर रही है जिसमें यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के स्नातक छात्र व विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे तथा दिनांक 10 जुलाई 2024 को प्लैनेटस्पार्क भी ऑनलाइन वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर रही है।
इसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों तथा संबंधित कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रोफेसर आरती गौड़ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक का आभार जताया और कहा कि उनके दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट में बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि करियर काउंसलिंग और इंडस्ट्री सेल का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय और संबंधित कॉलेजो के विद्यार्थियों का ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाना है। इस बैठक में डॉ. रविंदर, संदीप, डॉ. सुरेश कुमार, डा. अमित, बालकिशन, यशपाल ग्रोवर, बृजलाल कडवासरा, विकास, नीतू, समृद्धि कम्बोज, रितु, अमरीक सिंह, गोपाल सिंह और हनुमान मौजूद रहे।