सिरसा जेसीडी विद्यापीठ में स्नातक कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, एडमिशन सेल में पहुंच रहे हैं विद्यार्थी

 
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा में उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से यूजी कोर्स में प्रवेश को लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी है और शुरू से ही सिरसा JCD मेमोरियल कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों की और से शानदार रुझान देखने को मिल रहा है। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए जेसीडी विद्यापीठ में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए निशुल्क परामर्श और फॉर्म भरने के लिए स्थापित एडमिशन सैल और अधिक सक्रिय हो चुका है JCD विद्यापीठ के एडमिन ब्लॉक में स्थापित यह एडमिशन हैल्प डेस्क सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सक्रिय है विद्यार्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म भरने और किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां आ सकते हैं। यहां पर मौजूद एक्सपर्ट स्टाफ ना सिर्फ विद्यार्थियों के फॉर्म भरने में सहायता करता है बल्कि डॉक्यूमेंटेशन संबंधी समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण कर देता है। यहां जेसीडी के अन्य कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी परामर्श सुविध मौजूद है।


JCD के महानिदेशक व ख्याति प्राप्त अतंर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने कहा कि हम विद्यार्थियों को उच्चतम स्तर के शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनके अध्ययन और अन्य गतिविधियों में उनकी प्रगति में भी सहयोग करते हैं। इसके साथ साथ यह भी ध्यान रखा जाता है कि विद्यार्थी संस्कार वान बने। डॉ ढींडसा ने बताया कि

हम अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उनकी सफलता के लिए संकल्पित हैं। यहां पहुंचने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का एडमिशन प्रक्रिया में पूरा सहयोग किया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी विद्यार्थियों का एडमिशन उनके मन पसंद कोर्स में हो सके। इसके लिए हमारे एक्सपर्ट प्राध्यापक एक गाइड की तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।


JCD मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल ने बताया कि ऐडमिशन सेल में विद्यार्थियों को ऐडमिशन,डॉक्यूमेंटेशन,परामर्श,स्कॉलरशिप के बारे में पूरी जानकारी व सहयोग दिया जा रहा है । हमारे प्रशिक्षित सलाहकार उन्हें विषय चयन, कोर्स विवरण, करियर विकास और अन्य संबंधित मुद्दों पर मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों का निशुल्क एडमिशन फॉर्म भरने के साथ साथ आगे की प्रक्रिया में भी विद्यार्थियों का पूरा मार्गदर्शन किया जा रहा है।डॉ. शिखा गोयल ने बताया कि जेसीडी में बीएससी (नॉन मेडिकल),BSC  (मेडिकल),बीए,बीएजेएमसी,BCA,बीकॉम,एमकॉम, MA  इंग्लिश, MA पोल साइंस, MA हिस्ट्री, MA जियोग्राफी,एमएससी फिज़िक्स,एमएससी कैमिस्ट्री,एमएससी मैथ्स,एमएससी जूलॉजी,एमएससी बॉट्नी, बीबीए, MBA,बीटेक, बी टेक,एमएड,बीएड,बीएड (स्पेशल),BDS, बी फार्मेसी, D फार्मेसी जैसे अनेकों  कोर्स मौजूद हैं और विद्यार्थियों अपने मन पसंद कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक विद्यार्थी 25 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। 2 जुलाई से 10 जुलाई तक सभी मेरिट लिस्ट आउट हो जाएंगी और इसी दौरान एडमिशन भी जारी रहेंगे।विद्यार्थी स्वयं भी विभाग के लिंक https://admissions.highereduhry.ac.in  पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो वो जेसीडी के ऐडमिशन सेल में आ कर सहयोग ले सकते हैं। जो भी विद्यार्थी फॉर्म भरने के लिए आएं वो निम्नलिखित दस्तावेज साथ लेकर आएं।

 

*फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज*

 

(1) आधार कार्ड ।

(2) 10वीं प्रमाण पत्र ।

(3) 10+2 प्रमाण पत्र ।

(4) डोमिसाइल (Residence) प्रमाण पत्र ।

(5) जाति प्रमाण पत्र (for SC/BC कैटेगरी स्टूडेंट्स)।

(6) गैप ईयर सर्टिफिकेट(जिनका गैप ईयर है)।

(7) Latest पासपोर्ट साइज फोटो व Signature ।

(8) इनकम सर्टिफिकेट, 6 महीने से ज्यादा पुराना न हो (for SC/BC Category students whose family income is below than 250000 per year)

(9) चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल से मिलेगा, जिसने ओपन से 10+2 की है व जिनका गैप ईयर है वो अपने वार्ड के पार्षद/गांव के सरपंच से बनवा सकता है।

(10) ईमेल आई डी व मोबाइल न. (वही मोबाइल नम्बर भरें जो परमानेंट हो क्योंकि कॉलेज के विभिन्न प्रकार के फार्मों से सम्बंधित कार्यों हेतु तीनो साल इसी फोन नम्बर की जरूरत पड़ेगी।

(11)माइग्रेशन सर्टिफिकेट (HBSE बोर्ड को छोड़कर CBSE बोर्ड व अन्य बोर्डों से 10+2 पास करने वाले विद्यार्थीयों के लिए)।

(12) बैंक खाते की पासबुक की  फोटोकॉपी with IFSC कोड (बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, यदि आधार से लिंक नहीं है तो तुरंत करवाएं)

(13) अगर कोई विद्यार्थी EWS (Economically Weaker Section) कैटेगरी में फॉर्म भरता है तो उसका EWS सर्टिफिकेट

(14) NSS/NCC/Sports सर्टिफिकेट  (for weightage)

(15) Family I'd