अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी धुम्मा ठावेगा सिरसा का छोरा कनिष्क: डॉ. वेद बेनीवाल

 

mahendra india news, new delhi
 क्रिकेट की बारीकियां सीखकर सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध करवाए गए विभिन्न क्रिकेट मंचों पर सफलता के लंबे डग भरने वाला सिरसा के छोरे कनिष्क चौहान ने अंडर-19 वल्र्डकप की टीम में स्थान बनाकर न केवल स्वयं को सिद्ध किया है बल्कि सिरसा जैसे छोटे शहर की गरिमा को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पटल पर चमकाया है।

यह आशीर्वचन सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने रविवार को अपने आवास पर दुबई से एशिया कप क्रिकेट खेलकर लौटे सिरसा के खेल सितारे कनिष्क चौहान को दिए। अपने आवास पर ऑलराउंडर कनिष्क चौहान को ढेरों आशीर्वाद देने के लिए डॉ. वेद बेनीवाल के अलावा डॉ. एमएम तलवाड़, डॉ. आशीष खुराना, डॉ. एसपी शर्मा, डॉ. पारीख, डॉ. सौरभ वालिया, हितैष व कनिष्क चौहान के प्रशिक्षक जसकरण सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

डॉ. वेद बेनीवाल ने विशुद्ध हरियाणवीं में उन्मुक्त रूप से कहा कि सिरसा का यह छोरा इब गेंद अर बल्ले तै अंडर-19 वल्र्डकप में भी धुम्मे ठावैगा, जिकी त्यारी इनै आच्छी ढाल कर ली है। काबिलेजिक्र है कि आईपीएल में बैंगलुरु के लिए भी क्रिकेटर कनिष्क चौहान का चयन हुआ है। हाल ही में दुबई में अंडर-19 क्रिकेट कप में भी कनिष्क चौहान का गेंद और बल्ले से सराहनीय योगदान रहा जिसकी बदौलत टीम प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंची और उपविजेता बनी।

कनिष्क दाएं हाथ के बल्लेबाज व ऑफ-ब्रेक स्पिन गेंदबाज हैं। डॉ. वेद बेनीवाल ने कहा कि कनिष्क को मंच उपलब्ध करवाने की अहम भूमिका सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन व हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिरुद्ध चौधरी की रही है, उससे भी कहीं अधिक इस नवोदित सितारे ने अपने परिश्रम व पुरुषार्थ से स्वयं को गढक़र दिखाया है। डॉ. बेनीवाल ने कहा कि जिस हिम्मत व परिश्रम से कनिष्क चौहान ने फर्श से अर्श तक की सफल यात्रा की है, वह सभी के लिए प्रेरणास्पद व हतप्रभ करने वाला है।