Social Media: लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ डाला ऐसा Video, देखकर लोग हो गए हैरान   

 
Social Media: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। लेकिन इन वीडियोज के वायरल होने के पीछे 2 ही वजह होती है। या तो वीडियो का कन्टैंट अच्छा होता है, या फिर वीडियों में दर्शकों को कुछ ऐसा दिख जाता है जो बेहद फनी या बेकार होता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट की बौछार कर दी।  

इंस्टाग्राम में पूजा चौहान और विजय सिंह बिष्ट नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है। बताया जा रहा है कि पूजा और विजय दोनों रिलेशन में है और दोनों इंस्टा पर वीडियो बनाते हुए नजर आते है।

लेकिन यह वीडियो देखने के बाद लोगों ने दोनों के लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस वीडियो में पूजा बोलती हैं- “चलो मर जाते हैं तुम पर, बताओ, दफनाओगे अपने सीने में?” इसके बाद बैकग्राउंड में थोड़ा-थोड़ा प्यार है गाना बजता है, और विजय ना में सिर हिलाकर मना कर देते हैं। 

विजय का रिएक्शन काफी फनी होता है हालांकि, पूजा ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। बस दोनों के इसी ग्लैमर और फनी अंदाज को देख हैरान हैं। यूजर वीडियो पर कमेंट कर अपनी राय दे रहे है।

वीडियो को देखने के बाद एक यूजर कहा- “कुछ तो मजबूरी रही होगी लड़की की!” एक शख्स ने कहा- “भाई कोई मुझे जहर दे दो!” लोग दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है।