टीम इंडिया ने टी 20 क्रिकेट मैच में इतिहास रच हराया न्यूजीलैंड को 
 

न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से भारत ने अपने नाम की ट्राफी 
 

mahendra india news ; sirsa

भारतीय टीम ने टी 20 मैच में इतिहास रच दिया है। तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया है। इसी के साथ सीरीज 2-1 से जीत कर अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद में हुए मुकाबले में भारत ने शुभमन गिल नाबाद 126 रन की बदौलत पहले शतक की मदद से 20 ओवर में चार विकेट खोकर 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो गई।

हार्दिक पंड्या ने चार विकट लिए 
भारत की टीम में जहां सबसे बड़ी भूमिका शुभमन गिल के नाबाद 126 रन बनाए। इसी के साथ हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। पंड्या ने ब्लेयर टिकनर एक रन, लोकी फर्ग्युसन शून्य, ग्लेन फिलिप्स 2 रन और फिन एलेन 3 रन के विकेट लिए।


सबसे बड़ी जीत 
भारतीय टीम की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत और न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार है। भारत का पिछला रिकॉर्ड 143 रन से जीत का था। टीम इंडिया ने 2018 में आयरलैंड को 143 रन से हराया था। भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में किसी टेस्ट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका ने 2007 में केन्या को 172 रन से हराया था। 


भारतीय टीम के शेर बने शुभमन 
 भारत की जीत के शेर रहे 23 साल के ओपनर शुभमन गिल। वनडे में पिछले चार मुकाबलों में तीन शतक जमाने वाले गिल पहले ने दो टी-20 में खास प्रदर्शन नहीं किया। इसकी भरपाई उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरी कर दी। 


इस मैच में उन्होंने 126 रन रन बनाए। गिल इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विराट कोहली (122 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।