टी 20 विश्व कप से विराट ने लिया संन्यास, विश्व कप में विजय हासिल कर दिया बड़ा ऐलान

 
 mahendra india news, new delhi

भारत ने टी 20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की। इस जीत में विराज कोहली की भूमिका अहम रही। इस कप को जीतने के बाद क्रिकेट प्रेमी दुख में नजर आए। क्येंकि देश के महान क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैच से संन्यास ले लिया है। इस विश्व कप में विराट ने 59 गेंद पर 76 रन की यादगार पारी खेली. पूरे टूर्नामेंट में फेल होने वाले कोहली फाइनल में चले। 


विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बड़ा निर्णय कर दिया। देश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारत दूसरी बार चैंपियन बना है। भारत ने पहले 2007 में खिताब जीता था। 

मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था: कोहली
इस विश्व कप के फाइनल में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।  उन्होंने कहा यह मेरा अंतिम टी20 वर्ल्ड कप था, यह बिल्कुल वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है। भगवान महान है, बस अवसर, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा अंतिम टी 20 मैच था। 

अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है. एक आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार हमारे लिए यह एक लंबा रहा है। 


कोहली का टी 20 करियर
आपको बता दें कि कोहली ने अपना अंतिम टी 20 विश्व कप जीत लिया है।  यह उनका 124वां टी 20 मैच था। विराट ने 116 पारियों में 4112 रन बनाए। उनका औसत 48.38 और स्ट्राइक रेट 137.2 का रहा। विराट ने एक शतक लगाया। विराट के नाम 37 अर्धशतक हैं। कोहली ने अपना प्रथम टी 20 मैच 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अब 14 साल बाद उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच खेल लिया है।