कौन है बाबा श्याम, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, नए रूप में नजर आएंगे बाबा श्याम 

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा की भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
 
mahendra india news, new delhi

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा की भक्तों की भीड़ लगी रहती है। देश विदेश से भक्तों की भीड़ हमेशा भीड़ लगती है। बता दें कि हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे। बर्बरीक के पास 3 ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे, इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया। बर्बरीक ने भी बिना संकोच किया भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया। इस दौरान तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा कि " बर्बरीक तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा, तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोंगे"

आज नए रूप में नजर आएंगे बाबा श्याम
दस अक्टूबर को काली अमावस्या के बाद बाबा श्याम का विशेष पूजा और श्रृंगार किया जाता है. बाबा श्याम हर महीने अपने श्रद्धालुओं को दो रूपों में दर्शन देते हैं. 23 दिन तक कृष्ण रूप (पीला रंग) में नजर आते हैं और 7 दिन तक वे मुख्य स्वरूप शालिग्राम (काले रंग) में भक्तों को दर्शन देते हैं. ऐसे में अब आज बाबा श्याम का कृष्ण रूप का श्रृंगार किया जाएगा और पूजा अर्चना की जाएगी। 


अब आज मंगला आरती के बाद बाबा श्याम अपने भक्तों को पीले रंग के कृष्ण रूप में दर्शन देंगे, बाबा की विशेष पूजा में 12 से 15 घंटे का वक्त लगता है।  इसके अलावा श्याम के विशेष श्रंगार में भी करीबन 5 से 6 घंटे का वक्त लगता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा श्याम के मंदिर के कपाट आम दर्शनों के लिए कई घंटे बंद रखा जाता है।