लखनऊ कि पिच पर गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा या बल्‍लेबाजों का होगा कब्जा, लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से 

 
mahendra india news, new delhi

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 26वें मैच में शनिवार को दो मुकाबले होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह टक्‍कर लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगी।  


आपको बता दें कि लखनऊ ने मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले हैं और 3 पर कब्‍जा जमाया है। दूसरी ओर 5 मैच खेलने वाली गुजरात ने पिछले पिछले 4 मुकाबले लगातार जीते हैं। ऐसे में अब ऋषभ पंत और शुभमन गिल जीत की इस लय को जारी रखना चाहेंगे।

वैसे देखे तो गुजरात के टॉप 4 बल्‍लेबाज साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। इसी के साथ ही मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन में बेहतरीन लगय में नजर आ रहे हैं। 

होम ग्राउंड पर मुकाबला विजय कर लखनऊ की कोशिश विजय की हैट्रिक लगाने पर होगी। दूसरी ओर लगातार 4 मुकाबले जीत चुकी गुजरात विजयी जारी रखना चाहेगी। 

लखनऊ की पिच का मिजाज
आपको बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की सहायता करने के लिए जानी जाती है। हालांकि बल्लेबाजों के अनुकूल होती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को रोशनी में शुरुआती मूवमेंट मिल सकता है। दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है, इससे टारगेट का पीछा करना थोड़ा मुश्किल होता है। 

इकाना स्‍टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती स्विंग प्रदान करती है जबकि बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलने में सहायता होती है। पिच धीमी होने पर मैच में स्पिनर खेल में आ सकते हैं। स्टेडियम की बाउंड्री बड़ी है, इससे छक्का मारना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो जाता है।