महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप आज से
mahendra india news, sirsa
दक्षिण अफ्रीका में महिला टी 20 विश्व कप की शुरूआत बजे से होगी।
इस विश्व कप में दस ही टीमों को रखा गया। पांच टीमों को ग्रुप एक व पांच टीमों ग्रुप दो में रखा गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ दो में है। पाकिस्तान और आयरलैंड भी इसी ग्रुप में हैं। वहीं, डिफेंडिंग विजेता रही ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप एक में है।
आज मेजबान व श्री लंका के बीच मुकाबला
भारतीय महिला टीम का 12 फरवरी को पाकिस्तान से खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ही भारत का मैच शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। वहीं शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका व श्रीलंका के बीच मुकाबला हेागा। अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात्रि साढ़े दस बजे से मुकाबला शुरू होगा।
फाइनल 26 फरवरी को होगा
विश्व कप में इस बार कड़े मुकाबले होने की संभावना है। 17 दिन तक चलने वाले विश्व कप महिला कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केप टाउन में होगा। 10 टीमों को पांच पांच के दो अगल ग्रुपों में बांटा गया है। 21 फरवरी तक 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के मुकाबले शाम 6:30 और रात्रि 10:30 बजे से शुरू होंगे।
पिछले विश्व कप में भारत की टीम रही रनर-अप
महिला विश्व कप में आस्टेलिया की टीम सबसे अधिक बार विजेता रही है। टीम ने सात में से 5 बार खिताब जीता है। 2010, 2012 और 2014 में खिताबी हैट्रिक बनाने के बाद टीम ने 2018 और 2020 में भी जीता। पिछले टूर्नामेंट में टीम भारत को ही हराकर विश्व विजेता बनी थी।
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने 2009 और वेस्टइंडीज ने 2016 में एक-एक बार विश्व कप जीता है। इन टीमों के अलावा न्यूजीलैंड दो बार और भारत की टीम एक बार रनर-अप रही है।