Haryana में यहां शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर यूथ कांग्रेस कल निकालेगी बाइक रैली
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस अवसर पर यूथ कांगे्रस की ओर से 28 सितंबर यानि कल की सुबह बाइक रैली निकालेगी। इस बाइक रैली में यूथ कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा भी शिरकत करेंगे। यह जानकारी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप सिह कंबोज ने कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में यूथ कार्यकर्ताओं को दी।
कांग्रेस भवन से शुरू होगी
जिला प्रधान नवदीप कंबोज ने बताया कि यह बाइक रैली कांग्रेस भवन से शुरू होकर शहर के गोल डिग्गी, परशुराम चौक, डा. भीमराव आंबेडकर चौक, सांगवान चौक, सुभाष चौक व विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर आकर संपन्न होगी। बाइक रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि बाइक रैली का उद्देश्य जहां शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देना है, वहीं यूथ को भी नशे के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव की शादी
उन्होंने शहीद भगत सिंह सरीखे युवाओं ने जहां बहुत कम उम्र में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, ऐसे वीरों को श्रद्धांजलि देना हमारा परम कर्तव्य है। कंबोज ने कहा कि यूथ कांग्रेस द्वारा युवाओं को अपने लक्ष्य से भटकने से बचाने के लिए लगातार इस प्रकार के प्रयास किए जा रहे हंै, जिसके सार्थक परिणाम भी आ रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस बाइक रैली में बढ़ चढक़र भाग लेकर शहीद भगत को श्रद्धांजलि भेंट करें।
इस बैठक में मोहित शर्मा, आजाद कुमार, जर्मन सिंह, छतरपाल बोयल, हरविंद्र सिंह, एडवोकेट शिवराज सिंह, सुरेंद्र सूर्या कोटली, गुरशरण सिंह, कमल कांटीवाल, कपिल सरावगी, अमन खोसा, हर्ष मित्त्तल, मनीष ढिल्लों, धर्मपाल किंगरा, सुनील कड़वासरा, सुगंध कसवां, गुरवीर सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहे।