रॉयल एनफील्ड को पछाड़ने भारत आया BSA Gold Star 650, कीमत सिर्फ इतनी...
Classic Legend (ClassicLegend) ने 2021 के अंत में Gold Star की वापसी के साथ BSA ब्रांड को वापस बुलाया था। इसे भारत में स्वतंत्रता दिवस पर 2.99 लाख रुपये की शुरुआती Price के साथ Launch किया गया था। इसकी Price चुने गए कलर ऑप्शन के आधार पर 3.35 लाख रुपये (EX-Showroom) तक जाती है। कंपनी ने उसी दिन इसकी बुकिंग ओपेन कर दी थी। अब ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।
BSA Gold Star 650 में 652cc का सिंगल-सिलेंडर DOHC 4-वॉल्व लिक्विड-कूल्ड Engine लगा है, जो 5,000rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह स्लीपर और असिस्ट क्लच से लैस 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। मध्य प्रदेश के पिथमपुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से इसे कई ग्लोबल मार्केट में निर्यात किया जाता है।
New BSA Gold Star सेम प्राइस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देती है। Engine के एक्सटीरियर पार्ट विंटेज Gold Star के Classic लुक को दोहराने के लिए Design किया गया है, जिससे Gold Star 650 को एक खास अपील मिलती है।
BSA Gold Star 650 में फ्रंट की तरफ 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर से लैस है, जिसमें 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी मिलती है। बाइक 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील्स पर चलती है, जो पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायरों से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डुअल सिंगल डिस्क मिलती है।
रेट्रो-स्टाइल BSA Gold Star 650 में एक राउंड हेडलाइट यूनिट और एक मस्कुलर टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक है, जो इसकी विंटेज अपील को बढ़ाता है। मिड-सेट फुटपेग और सिंगल-पीस सीट को आरामदायक राइडिंग पोस्चर के लिए Design किया गया है। इस Classic मोटरसाइकिल में एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम और चंकी फ्रंट और रियर फेंडर भी हैं।
BSA Gold Star 650 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें हाइलैंड ग्रीन, इंसीग्निया रेड, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर और लेगेसी सिल्वर शीन जैसे कलर ऑप्शन हैं। ट्विन क्रैडल चेसिस पर बनी मोटरसाइकिल के लिए दावा की गई Top Speed 166 KM. पर Hours है। BSA Gold Star 650 में 12-लीटर का Fuel Tank भी है। BSA Gold Star 650 वजन 200 KG से भी ज्यादा है।
