home page

पेंशन स्कीम: अब मुस्कान में कटेगा बुढ़ापा, हर माह मिलेगी 5 हजार रुपये पेंशन, जाने पूरी डिटेल

 | 
Pension Scheme: Now old age will be a smile, you will get pension of Rs 5 thousand every month, know complete details
mahendra india news, new delhi

बुढ़ापा में मुस्कान हमेशा रहेगी। इसके लिए बस आपको क्या करना है। इसके लिए पूरा समाचार पढ़े। वैसे हर कोई व्यक्तिचाहता है कि उसको बुढ़ापे में किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न हो। इसके लिए हमेशा चिंता में रहता है। अगर आप भी अपने बुढ़ापे को लेकर चिंता में है तो आपके लिए काम का शुभ समाचार है। आपको ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करके अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। जानिए पूरी स्कीम के बारे में।

आपको बता दें कि सरकार की योजना से 60 वर्ष की आयु बाद हर हर महीना खर्च लायक पेंशन का फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम का नाम कुछ और नहीं बल्कि अटल पेंशन योजना है, जिससे जुड़कर आपकी मौज आने बिल्कुल तय है।

इस स्कीम का आप आराम से फायदा प्राप्त कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना में आपको पहले बैंक अकाउंट ओपन कराना होगा, इसकी सभी शर्तें पूरा करने के बाद हर माह पांच हजार रुपये पेंशन मिलेगी। जीवन भर पेंशन पाने की सोच रहे तो फिर स्कीम की बारीकियों को जान लें, इससे किसी तरह की दिक्कतें नहीं होगी। 

अटल पेंशन स्कीम करेगी सहायता
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन स्कीम आमजन को अमीर बनाने का ख्वाब पूरा कर रही है। इस योजना में आपको हर माह 210 रुपये यानी प्रतिदिन 7 रुपये के हिसाब से निवेश करना होगा। आपकी आयु जब 60 वर्ष हो जाएगी तो फिर मंथली पांच हजार रुपये पेंशन पा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now

अगर आप यही पैसा हर तीन माह में देते हैं तो 626 रुपये और हर छमाही में देने पर 1,239 रुपये जमा करने की जरूरत होगी। आप हर माह एक हजार रुपये पेंशन पाना चाहते हैं तो 18 वर्ष की आयु से 42 रुपये माह निवेश करने की जरूरत होगी।

केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना का आगाज वर्ष 2015 और 2016 में किया था। केंद्र सरकार का मकसद असंगठित वर्ग के आमजन के फ्यूचर को संवारना है, जिससे जुड़कर हर कोई अमीर बनने का ख्वाब पूरा कर सकता है।

हर वर्ष मिलेगी 60 हजार रुपये पेंशन
अटल पेंशन स्कीम से जुड़कर आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नीं होगी। इस योजना के तहत अगर ग्राहक एक हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये माह पेंशन पाना चाहते हैं तो ठीक से निवेश करें। केंद्र सरकार 50 प्रतिशत या एक हजार रुपये वर्ष जो भी कम हो का योगदान करती है। सरकार फायदा उन लोगों को दिया जाता है किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत नहीं आते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप समय से योजना से जुड़ सकते हैं।