सीईटी रिजल्ट को लेकर आपतियां दर्ज करवाने का आज अंतिम दिन, इस पोर्टल पर करें दर्ज
सीईटी की परीक्षा देने वाले युवा अगर किसी प्रकार की आपतियां दर्ज करवाना चाहते हैं, तो ऐसा करने वाले युवाओं के लिए रविवार यानि आज अंतिम दिन है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद अब अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं।
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इस संबंध में आयोग ने एक ग्रीवांस रेजोल्यूशन कमेटी का कर दिया गया है। इसकी जानकारी स्वयं आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सांझा की है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी उम्मीदवार को जारी परिणाम को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए cet2025groupc.hryssc.com पर जाना होगा। यहां लॉगिन बटन पर CLICK करना होगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5 दिसंबर 2025 को सीईटी का रिजल्ट घोषित किया था, इसमें लगभग 50 फीसद उम्ममीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि, पास फीसद या अन्य विस्तृत आंकड़ों को लेकर अभी आयोग की तरफ से आधिकारिक विवरण साझा नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों की ओर से आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए बनाई गई ग्रीवांस कमेटी लगभग एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार कर आयोग को सौंपेगी।
चेयरमैन हिम्मत सिंह के मुताबिक उम्ममीदवार की सुविधा के लिए आयोग कार्यालय में 7 दिसंबर तक ग्रीवांस हैंडलिंग टीम उपलब्ध रहेगी, ताकि उम्मीदवार अपनी समस्याओं का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकें। कर्मचारी चयन आयोग ने आपत्तियां दर्ज कराने के लिए दो लिंक जारी किए हैं—पहला नोटिस लिंक, जिसमें आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और नियम बताए गए हैं, तथा दूसरा ग्रीवांस लिंक, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
