home page

Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी ने ठुमकों से हिला डाला स्टेज, लोग हुए देखकर पानी पानी, देखें Video

 | 
 Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी ने ठुमकों से हिला डाला स्टेज, लोग हुए देखकर पानी पानी, देखें Video 

Muskan Baby Dance Video: हरियाणवीं डांसर मुस्कान बेबी अपने धमाकेदार डांस के लिए काफी फेमस है। जब भी वह स्टेज पर आती है तो अपनी दिलकश अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेती है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन मुस्कान के कई डांस वीडियो वायरल होते रहते है।  

अब इन दिनों मुस्‍कान का एक नया डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने डांस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से  लोगों को दीवाना बना रही हैं। इस वीडियो को Sonotek Ragni चैनल ने 4 महीने पहले ही शेयर किया है।

इस वीडियो में स्टेज के चारों तरफ बैठे लोगों के बीच मुस्कान बेबी डांस करते हुए नजर आ रही है।

टाइट सूट पहन स्टेज पर मुस्‍कान बेबी बवाल मचा रही है। इस वीडियो में वह हरियाणवीं गाने छोरे जाट से गाने पर धमाकेदार पर्फामेंस दे रही है। उनके ठुमके देखने लायक है। इस वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है। मुस्कान बेबी की कातिल अदाएं लोगों को घायल कर रही है।