home page

सीनियर वर्ग में सिरसा के आकाश राव बने ओवरऑल पावरलिफ्टिंग स्ट्रांगमैन

 | 
Akash Rao of Sirsa became the overall powerlifting strongman in the senior category

mahendra india news, new delhi
सिरसा। दिल्ली में आयोजित नॉर्थ इडिया पावर लिफ्टिंग कंपीटिशन में सिरसा के पीआर फिटनैस जिम क्लब के आकाश राव ने सीनियर वर्ग में ओवरऑल पावरलिफ्टिंग स्ट्रांगमैन बनने का गौरव हासिल किया है। आकाश राव को विजेता बनने पर ट्रॉफी के साथ-साथ 21 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप मिली।

आकाश राव के अभिभावकों ने आकाश की सफलता पर मुंह मीठा करवाकर उसकी हौंसलाफजाई की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

आकाश राव ने बताया कि वह काफी समय से रानियां रोड स्थित पीआर जिम क्लब में युवाओं को प्रशिक्षण देता हूं और अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर नैशनल में दो गोल्ड, स्टेट में दो गोल्ड, एक ब्रांज व एक सिल्वर जीत चुका हूं। आकाश ने बताया कि उसके पिता एक व्यवसायी हैं, जबकि माता गृहणी है। इस मुकाम तक पहुंचने में माता-पिता का अतुल्य सहयोग रहा और हर पल उन्होंने उसे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। अभिभावकों के प्रोत्साहन की बदौलत ही वह यहां तक पहुंच पाया है।

आकाश राव के माता-पिता ने बताया कि पावर लिफ्टिंग के प्रति आकाश की बेहद रूचि थी। उन्होंने उसकी रूचि को देखते हुए लगातार प्रेरित किया और सभी संसाधन उपलब्ध करवाए, जिसकी बदौलत आज वह देश व प्रदेश में अपना व अभिभावकों का नाम चमका रहा है। उन्हें उम्मीद है कि अपनी मेहनत से वह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाएगा।

WhatsApp Group Join Now