SIRSA में पटाखानुमा साइलेंसरयुक्त बुलेट को किया इंपाउंड, 23 हजार का किया जुर्माना
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिला यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक सुखदेव सिंह ने अपने दलबल सहित शहर के विभिन्न इलाकों में यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए यातयात नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसा।
इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को बाबा भुम्मणशाह चौक पर पटाखानुमा साइलेंसरयुक्त बुलेट को इंपाउंड कर बुलेट चालक को 23 हजार रुपए का जुर्माना किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी चैकिंग के दौरान करीब 12 दोपहिया व चौपहिया वाहनों को यातायात नियमों के प्रति असंवेदनशील होने पर आर्थिक तौर पर दंडित किया।
जिला यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक सुखदेव सिंह ने शहरवासियों से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना यथासंभव सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों की पालना करें और इससे होने वाले हादसों को रोकें। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर यातायात नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
