home page

द आर्यन स्कूल में प्रथम वार्षिक स्पोट्र्स मीट आयोजित, बच्चों व अभिभावकों ने दिखाई प्रतिभा

 
First annual sports meet organised at The Aryan School, children and parents showcased their talent
 | 
 First annual sports meet organised at The Aryan School, children and parents showcased their talent

 mahendra india news, new delhi
सिरसा। द आर्यन स्कूल, सिरसा में प्रथम वार्षिक स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया गया, जिसकी थीम रही रन फॉर ग्लोरी। स्कूल प्रिंसीपल श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी प्रतिभागिता कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। उन्होंने बताया कि स्पोट्र्स मीट के तहत बच्चों व अभिभावकों में रेस, जिम्रास्टिक, मार्शल आर्ट व डांस के कंपीटिशन करवाए गए, जिसमें बच्चों व उनके अभिभावकों ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों व अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की ओर से मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल व चारू गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि खेलों का मनुष्य जीवन में बहुत अधिक महत्व है। खेल न केवल मनुष्य को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हंै, वहीं मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हंै।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थी बढ़चढक़र भागीदारी करें, क्योंकि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हंै। उन्होंने कहा कि द आर्यन स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हंै, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। इस मौके पर फतेहाबाद ब्रांच द आर्यन स्कूल की वाइस प्रिंसीपल रिचा गाबा मदान सहित अन्य स्टाफ सदस्य व बच्चे उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now