बस में महिलाएं करेंगी फ्री में सफर, दिल्ली से झज्जर डीटीसी बस सेवा शुरू
हरियाणा की बड़ी खबरों में झज्जर से हैं। दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ नागलोई स्टैंड के मेट्रो स्टेशन से झज्जर के लिए DTC बस की शुरुआत की है। ढांसा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से शनिवार को दो DTC बस झज्जर पहुंची। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ढांसा बॉर्डर से झज्जर की DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नजफगढ़-नांगलोई स्टैंड से झज्जर के लिए चलने वाली इन बसों में महिलाओं के लिए फ्री सुविधा रहेगी। उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
इस बस सेवा से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। ढांसा बॉर्डर से झज्जर के रूट पर इन बसों का जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया। इस दौरान इन बसों में ढांसा बॉर्डर से आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर तक सफर किया। डीटीसी बसों को फूलों से सजाकर ढांसा बॉर्डर से झज्जर तक लाया गया।
झज्जर के बस अड्डा परिसर में पहुंचने पर इन बसों के चालक, परिचालक और सिक्योरिटी गार्ड का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले यह डीटीसी की बसें बादली से करीबन 3 किलोमीटर दूर ढांसा बॉर्डर तक आती थीं, लेकिन अब से यह डीटीसी बस सेवा झज्जर तक चलेंगी। गौरतलब है कि 20 वर्ष पहले डीटीसी की बसें झज्जर तक चलती थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उन्हें बंद करना पड़ा था।
अब फिर से शनिवार को इन बसों की शुरुआत हो चुकी है। रविवार से यह बसें अपने निर्धारित वक्तअनुसार ढांसा बॉर्डर से झज्जर के रूट पर चलेगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बादली के पास ढांसा बार्डर पर नारियल तोड़कर बसों के आवागमन का शुरूआत की। परिवहन मंत्री गहलोत ने कहा कि आमजन की मांग पर बसों को हरियाणा के झज्जर तक चलाया गया है जो वाया बादली से होते हुए चक्कर लगाएंगी।