home page

नाथूसरी चौपटा के दयानंद स्कूल में फन उत्सव : छम छम गए नैन तेरे नैन तेरे नाल तरसूंगा दिल तेरा मेरा दीवाना बन के....

 | 
Fun festival in Dayanand School: Your eyes are dancing, my heart will yearn for you, becoming crazy about you
mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा के नोहर रोड स्थित दयानंद स्कूल में फन उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का मुख्य आकर्षण नन्हे बच्चों की ओर से नृत्य के जरिये भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति, थिएटर और गाना रहा। प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कला के रंग बिखेरे। स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से हरियाणवी सभ्यता व संस्कृति की झलक से सबका मन मोह लिया। इस दौरान हरियाणावी व पंजाबी गिद्वा की एक से बढक़र प्रस्तुति दी गई। 
हरियाणावी गीत छम छम गए नैन तेरे नैन तेरे नाल तरसूंगा दिल तेरा मेरा दीवाना बन के व अन्य गीतों की खूब धूम रही।

Fun festival in Dayanand School: Your eyes are dancing, my heart will yearn for you, becoming crazy about you

 

इससे पहले फन उत्सव का शुभांरभ स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनियां, एमडी विजेंद्र गोदारा, विशिष्ठ अतिथि गांव नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनियां, चौपटा थाना प्रभारी राधेश्याम, स्कूल प्राचार्या शिखा गोदारा व उप प्राचार्या स्वाज शर्मा ने किया। स्कूल प्राचार्या शिखा गोदारा ने सभी का स्वागत किया।


कार्निवाल में रंग-बिरंगे स्टाल  लगाए गए जिनमें अलग अलग तरह की गेम्स, फूड की स्टॉल लगाई गई। जिसमें अलग अलग प्रदेशों के प्रसिद्व व्यंजन, वस्तु व पहनावा दिखाया गया। इसी के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के झूलों का भी सभी ने लुफ्त उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने सोलो परफॉर्मेंस, सांस्कृतिक नृत्य, समूह गायन प्रस्तुत किए। आध्यात्मिक प्रस्तुति महाभारत व नवदुर्गा दर्शन ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के चारों हाउस द्वारा कई राज्यों की झांकियो का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।

WhatsApp Group Join Now

Fun festival in Dayanand School: Your eyes are dancing, my heart will yearn for you, becoming crazy about you


जिसने सभी को वहां की संस्कृति से अवगत कराया। आए हुए अभिभावक गण के लिए भी कई प्रकार की खेलों का आयोजन किया गया।  प्राचार्या ने कहा कि अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। स्कूल अध्यक्ष भरत सिंह कासनियां ने आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावक गण का धन्यवाद किया। इस अवसर पर  सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।