हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की सैनी सरकार को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार हरियाणा को 1.10 लाख मैट्रिक टन खाद उपलब्ध कराएगी। इसमें 40 हजार मीट्रिक टन DAP खाद पोर्ट से हरियाणा के लिए रवाना कर दिया गया है।
7 नवंबर को पहुंचेगा हरियाणा
पहले चरण में हरियाणा में 7 नवंबर को 40 हजार मीट्रिक टन खाद पहुंचेगी। वहीं दूसरी खेप यानी 17 नवंबर तक हरियाणा में 70 हजार मीट्रिक टन भेजी जाएगी।
गेहूं की फसल के लिए जरूरी
हरियाणा में इन दिनों खरीफ फसलों का सीजन खत्म होने वाला है। रबी फसलों की बिजाई का समय शुरु हो चुका है। रबी फसलों में प्रमुख गेहूं बिजाई के समय डीएपी खाद की उपलब्धता जरुरी है। लेकिन इन दिनों यहां DAP खाद की कमी देखने को मिल रही है। किसान मंडियों में DAP खाद लेने पहुंच रहे हैं लेकिन खाली हाथ वापसी लौट रहे है।
किसानों का कहना है कि बिना DAP खाद गेहूं बिजाई करना बहुत मुश्किल है। रबी फसल की बिजाई करने के लिए खाद बहुत जरुरी है। कुछ दुकानों पर डीएपी खाद मिल रही है तो वहां घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। कई दुकानों पर डीएपी खाद के साथ अन्य कीटनाशक दवा जबरदस्ती दी जा रही है। इससे किसानों पर ज्यादा बोझ पड़ रहा है।