Haryana में इन परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, मकान मरमत के लिए सैनी सरकार दे रही 80 हजार रुपये

 | 
 Haryana में इन परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार दे रही मकान मरमत के लिए 80 हजार रुपये  

Haryana News : आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के लिए Haryana सरकार कई योजनाएं चला रही है। अगर आप भी BPL Card धारक है तो आपके लिए काम की खबर है। आपका घर पुराना हो चुका है और उसे ठीक कराने के लिए पैसे नहीं है। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है।

अब Haryana सरकार घर की मरम्मत के लिए पैसे दे रही है। गरीब परिवार को Haryana सरकार Ambedkar Awas Navinikaran Yojana के तहत घर को रिपेयर करने के लिए 80 हजार रुपये की आर्थिक मदद करेगी।

Haryana सरकार की इस Yojana का लाभ केवल गरीब लोगों को मिलता है। Yojana के तहत गरीब लोग घर को ठीक करवा सकते हैं। इससे घर की मरम्मती भी आसानी से हो जायेगी और किसी प्रकार की कोई दिक्कत भी नहीं होगी। इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंटेशन करना होगा। उसके बाद ही आपको यह सरकारी मदद मिल पायेगी।

Ambedkar Awas Navinikaran Yojana का लाभ

Haryana सरकार Ambedkar Awas Navinikaran स्कीम के तहत गरीब परिवारों के घऱ के नवीनीकरण के लिए आर्थिक मदद करती है।अगर आप भी इस Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालन करना होगा।

Yojana के आवेदन करने के लिए आपके पास आधार Card, फैमली के एक सदस्य के नाम मकान के पेपर, राशन Card, मकान के साथ एक फोटो, कास्ट Certificate होना जरूरी है। साथ ही किसी सरकारी बैंक में खाता भी होना जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

1.  Haryana राज्य का निवासी होना जरूरी है।

2.  आवेदक के पास गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने का Certificate होना भी जरूरी है।  

3. आवेदन करने वाले के नाम 10 साल पुराना जर्जर मकान होना चाहिए।  

4. आवेदक Yojana का लाभ केवल एक बार ले सकता है।

5. BPL सूची में आने वाले लोगों को स्कीम के धनराशि मिलने में प्राथमिकता दी जाएगी।

News Hub