Haryana News: हरियाणा में लाल डोरा वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने का आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

Haryana News: हरियाणा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी योजनाओं का ऐलान कर रही है। इसी बीच लीलदार और किरायेदारों को भी बड़ी राहत मिलने वाली है। जल्द ही सैनी सरकार डोरा वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए फिर से पोर्टल खोलने जा रही है। इससे किरायेदारों को उनका मालिकाना हक मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, लाल डोरा वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए अगले 15 दिन के लिए फिर से पोर्टल खुलेगा। इससे किराएदारों को काफी फायदा मिलेगा। दरअसल, मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत 20 साल से किराएदार या लीज धारकों मलिक नाम हक दिया जाता है। जिन्होंने भी इस योजना के तहत अभी तक अपने आवेदन नहीं दिए हैं। उन्हें अब हरियाणा सरकार ने एक और आखिरी मौका देने वाली है।
क्या है लाल डोरा मुक्त योजना
लाल डोरा के अंदर आने वाले सभी मकान या भूखंडों की रजिस्ट्री कब्जाधारियों के नाम हो चुकी है। हरियाणा में स्वामित्व योजना के तहत सभी गांव को लाल डोरा मुक्त भी किया जा चुका है। अब हरियाणा सरकार शहरी वासियों के लिए यह योजना लेकर आई है। ताकि शहरों को भी लाल डोरा मुक्त किया जा सके।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
-सबसे पहले आप ulbshops.ulbharyana.gov.in वेबसाइट पर जाए।
-यहां रजिस्टर करने के लिए आप के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं।
-अकाउंट बन जाने के बाद पोर्टल पर लॉगिन होगा।
-अब आप यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
-पोर्टल पर मांगे गए सभी दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
- इसके बाद आप अपने फॉर्म को जमा कर सकते है।