home page

हरियाणा प्रदेश में धान घोटाला: घोटाले में 8 जिलों के 39 मंडी सचिवों पर कार्रवाई, इन अधिकारियों को किया चार्जशीट

 | 
Paddy scam in Haryana: Action taken against 39 Mandi secretaries from 8 districts in the scam, these officers chargesheeted
Mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में मंडियों के अंदर धान की खरीद की जा रही है। इसी बीच इस वर्ष धान का टारगेट से अधिक खरीद की है। प्रदेश के अंदर PR धान की खरीद का टारगेट 54 लाख मीट्रिक टन था, जबकि हरियाणा सरकार की ओर से 62 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया। अब इसी को लेकर प्रदेश सरकार ने धान घोटाले में कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश में 8 जिलों के 39 मंडी सचिवों को चार्जशीट किया है। उन पर यह कार्रवाई हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) के रूल 4 बी के तहत की गई है। 


बताया जा रहा है जिन पर कार्रवाई की गई है, इन सभी पर गेट पास काटने में अनियमितता बरतने के आरोप हैं। इन सचिवों के अधीन आने वाली अधिकतर मंडियों में मंडी से बाहर के आइपी एड्रेस पर गेट पास काटे मिले हैं। जिन मंडी सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वह करनाल, कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, फतेहाबाद, हिसार, जींद में तैनात थे।
 इस बारे में प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी निर्देश दिए थे कि किसी भी आरोपी को बख्शा न जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 

इनके खिलाफ की गई कार्रवाई
8 जिलोंं के जिन सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें भूना मार्केट कमेटी के ईश्वर सिंह, असंध के कृष्ण धनखड़, बिलासपुर मार्केट कमेटी की सुमन लता, करनाल की आशा, नरवाना की पूजा, निगदू के संदीप, पेहवा के बलवान सिंह, पिपली के गुरमीत सिंह, पुंडरी के गुलाब सिंह, रादौर के राजीव चोपड़ा, रतिया के राजकुमार, साढौरा के सुरेंद्र कुमार, शाहबाद के कृष्ण मलिक, सिवान के मंजीत सिंह, चीका के सतबीर रवीश, छछरौली के रिषीराज, धारसूल के रोशन लाल, ढांड मार्केट कमेटी की देविंदर मोर, 

WhatsApp Group Join Now


फतेहाबाद के यशपाल मेहता, घरौंडा के चंद्र प्रकाश, इंद्री के जसबीर सिंह, इस्लाइमाबाद चंदर सिंह, जाखल के विकास गुप्ता, जाखल के अरविंद शर्मा, जगाधरी के विशाल गर्ग, कैथल के नरेंद्र धुल, कलायत के बलवान सिंह, कुंजपुरा के अजय संधू, लाडवा के संत कुमार, तारावड़ी के संजीव सचदेवा, थानेसर के हरजीत सिंह, टोहाना के संदीप गर्ग, उकलाना की सुमन, बराड़ा के राहुल, अंबाला सिटी के दलेल सिंह, शहजादपुर के अफसार सिंह, मुलाना की कविता नरवाल, नारायणगढ़ के अखिलेश, नैनोला के दलेल सिंह सिंह शामिल है।