home page

ऑरेंज द वल्र्ड अभियान के तहत इन्नर व्हील के 6 क्लबों ने निकाली जागरूकता रैली

 | 
Six clubs of Inner Wheel organised an awareness rally under the Orange the World campaign

mahendra india news, new delhi
सिरसा। ऑरेंज द वल्र्ड अभियान के अंतर्गत इनर व्हील के सिरसा के छह क्लबों ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली का सफल एवं प्रभावशाली आयोजन किया। इस रैली में सभी क्लबों की लगभग 200 महिलाओं तथा सेंट जेवियर स्कूल और सावन पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का नेतृत्व पीडीसी नीता पुरी, जिला ट्रेजरर सैलजा तनेजा और किरण तनेजा ने संयुक्त रूप से किया।

रैली की शुरुआत डीटी सैलजा तनेजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई, जबकि पीडीसी नीता पुरी और पीडीसी किरण तनेजा द्वारा आसमान में ऑरेंज बैलून्स छोडक़र अभियान का सशक्त संदेश दिया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों ने ऑरेंज ड्रेस कोड अपनाकर इसका प्रतीकात्मक संदेश दिया।

रैली का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक, शपथ ग्रहण, जुम्बा, इन्नर व्हील गीत पर समूह नृत्य रहा। प्रधान हरविंदर मलिक, सुषमा कालरा, मीनू सर्राफ, राधिका सेठी, रेनू गोदारा और अंजु शारदा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व खासकर पीपी रवींद्र टीना का विशेष आभार प्रकट किया। वहीं मंच संचालन टीम सदस्य आरती डाबर एवं प्रीति बासिन ने बखूबी किया। इसके अतिरिक्त सावन पब्लिक स्कूल की एमडी इंद्रा खुराना तथा सेंट जेवियर स्कूल व सावन पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ  का भी विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने रैली में सक्रिय योगदान देकर इस अभियान को सफल बनाया।

WhatsApp Group Join Now