समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा को आदर्श गोशाला गुडिया खेड़ा की कमेटी ने किया सम्मानित, ये थी वजह
गांव नाथूसरी कलां के समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा को गांव गुडिया की आदर्श गोशाला कमेटी ने मंगलवार को सम्मानित किया। समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा ने गांव गुडियाखेड़ा की गोशाला में एक लाख एक हजार रुपये का दान पिछले दिनों अपनी भांजी प्रियंका के भात भरते समय किया था। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में रूचि दिखाते हुए 11 हजार रुपये गांव की लाईब्ररी में दान किया था।
इस पर आदर्श गोशाला कमेटी के प्रधान पूर्ण मल गोदारा, उपप्रधान भागीरथ, बिरड़ा, सचिव श्रवण बिरड़ा, सदस्य भाल सिंह, महावीर शीलू, सतपाल खिचड़ ने कहा कि समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा ने भात रस्म के दौरान बहुत ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने गोशाला में दिल खोलकर दान किया। इससे दूसरे व्यक्ति भी प्ररेणा लें। इस मौके पर पूर्व सरपंच मास्टर मनीराम पूनिया, कृष्ण पूनिया व आयुष कड़वासरा मौजूद रहे।
https://mahendraindianews.com/latest/social-worker-raghubir-kadwasara-gave-such-a-gift-to-his-s/cid17853686.htm
गौरतलब है कि गांव नाथूसरी कलां निवासी रघुबीर कड़वासरा अपनी बहन की बेटी के भात भरने की रस्म के दौरान अपनी सभी 6 बहनों के लिए चौपटा में 21 - 21 लाख के प्लाट देने की घोषणा की थी। गांव गुडियाखेड़ा के पूर्व सरपंच मनीराम पूनियां के बेटे हरिश चंद्र के साथ रघुबीर कड़वासरा की बहन मैनावती विवाहित है। मैनावती की बेटी प्रियंका की 23 नवंबर को शादी थी। इसी खुशी में रघुबीर कड़वासरा स्वजनों के साथ अपनी भांजी प्रियंका का भात भरने के लिए गये। भात में रघुबीर कड़वासरा ने रस्म के अनुसार वस्त्र, सोना चांदी के आभूषण सहित 21 लाख 21 हजार रुपये का भात भरा। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी सभी सरस्वती, पाना देवी, दाना देवी, सरोज, कमला व मैनावती 6 बहनों के लिए 21- 21 लाख रुपये के चौपटा में प्लाट देने की घोषण की थी। यानि एक करोड़ 26 लाख रूपये के प्लाट देने की घोषणा की गई।
रघुबीर कड़वासरा ने कहा कि हमारे परिवार का गो सेवा करना सदा से रहा है। मेरे पिता पूर्व सरपंच जयकरण कड़वासरा ने अपनी बुढापा पेंशन भी गांव नाथूसरी कलां की गोशाला को दान कर दी थी। इसी के साथ समय समय पर गो सेवा करते रहते थे।
उन्होंने कहा कि सती दादी जी व जसनाथ जी महाराज की कृपा बनी रहती है।
