Haryana News: हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 2 युवक घायल
Haryana News: हरियाणा के जींद में एक भयंकर हादसा हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे 152-डी पर हुआ, जब एक स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए 15 फीट नीचे गिर गई। यह घटना रात करीब 9 बजे हुई, जब परिवार वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहा था।
मृतकों की पहचान सुप्रिया (35 वर्ष) और सुषमा (22 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों में अर्जुन (38 वर्ष) और सैफ (22 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लुदाना चौकी के जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।